कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुशांत यादव, पिता दीनानाथ यादव, निवासी देवी मंडप रोड, तिलैया, कोडरमा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुशांत यादव पर स्टेशन के पास एक दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में वह काफी समय से वारंटी था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...