उन्नाव, जनवरी 5 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में दरवाजे लकड़ी फाड़ने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पिता पुत्र पर केस दर्ज किया गया है। पाली गांव निवासी अनिल कुमार मिश्र पुत्र चंद्रनाथ ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 4 जनवरी को शाम अपने दरवाजे पर था। तभी बगल में लकड़ी फड़वा रहे राम प्रसाद उर्फ बबलू शुक्ल पुत्र मनीष प्रसाद शुक्ला तथा अभिषेक पुत्र राम प्रसाद आ गए और गाली गलौज करने लगे। पिता पुत्र ने उसके साथ मारपीट की। राम प्रसाद का आरोप है कि वह अपने दरवाजे अपनी लकड़ी की चिराई करवा रहे थे। वहीं नशे में धुत होकर अनिल कुमार मिश्रा आए और गाली गलौज करने लगे। अनिल कुमार से लगाए गए आरोप बेबुनियाद तथा झूठे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...