उन्नाव, अप्रैल 25 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर महिला और उसके बेटे के साथ लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे मां बेटा घायल हो गए पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्रों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। टेनई गांव निवासी सुशीला पत्नी जगन्नाथ ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार की रात पडोसी राम लखन पुत्र बाबू लाल विपिन, कन्हैया, नितिन, कौशल पुत्रगण राम लखन जीने के रास्ते घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे बिरोध किया तो मारपीट करने लगे बीच बचाव के लिए बेटा मनोज आया तो उसके साथ भी मारपीट की जिससे दोनों गभींर रुप से घायल हो गए इस सम्बंध में थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज क...