फरीदाबाद, सितम्बर 10 -- फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में महिला के साथ हुई मारपीट मामले में खेड़ीपुल थाना की पुलिस ने महिला सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। छह सितंबर को मारपीट लावारिस कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हुई थी। महिला को महिला सुरक्षा कर्मियों ने जमकर पीटा था। यह वीडियो भी वायरल हुई थी। पुलिस के अनुसार मामला दोनों पक्ष की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया गया है। सोमवार को दी गई शिकायत में सेक्टर 17 निवासी विपुल चौहान ने पुलिस को बताया है कि वह और उनकी पत्नी त्रिवेणी पशुओं के वेलफेयर से जुड़ी हैं। इसके लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखा है, जिसमें बड़ी संख्या में पशु प्रेमी जुड़े हुए हैं। इसी संगठन से दिव्या नायर भी जुड़ी हुई हैं। वह प्रिंसेस पार्क सोसाइटी ग्रेटर फरीदाबाद में रहती हैं। दो-तीन...