मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट थाना क्षेत्र के हाजीपट्टी गांव में मारपीट मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हाजीपट्टी निवासी अशोक कुमार पुत्र हरिहर राम का पुत्र कलकल एक अक्तूबर की रात लगभग नौ बजे मेला देखने गया था मेला देखकर नरायनपुर बाजार से घर लौट रहा था। आरोप है कि बेटा जैसे ही रैपुरिया पुल के नीचे पहुंचा। उसी दौरान रैपुरिया गांव के रामबाबू, मनीष, अप्पू, अन्नू और रामबली ने मोबाइल पर बात करने को लेकर बेटे से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दिए। अशोक और उनके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके स...