सोनभद्र, नवम्बर 6 -- शक्तिनगर। दो सौ रुपये लिए हुई मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में शक्तिनगर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। शक्तिनगर बस स्टैंड मार्केट निवासी शिव शंकर गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को दोपहर लगभग बारह बजे ग्राहक सेवा केंद्र पर सगे भाई लालचंद्र भारती एवं हीरालाल भारती शाखा पर आए। एटीएम देकर दो सौ रुपये निकालने को कहा, लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला। जबरदस्ती पैसा मांगने के लिए बहस करते हुए पिताजी को धक्का मुक्का करते हुए दोनों लोग शाखा काउंटर के अंदर घुस गए। जब मैं बाहर आया तब तक दोनों भाई गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...