मऊ, जून 13 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के चकबक्सुपुर में पुरानी रंजीश को लेकर बीते पांच जून को हुए महिलाओं के मारपीट मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित बबलू पुत्र शिवचन्द का आरोप है कि पुरानी रंजीश को लेकर उसकी पत्नी पूजा देवी को बीते पांच जून को दोपहर एक बजे गांव की ही केवली पत्नी स्व.लालचंद और संगीता देवी पत्नी बड़ेलाल ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारा पीटा। वहीं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गई। वहीं उपरोक्त मामले में पुलिस ने बबलू की तहरीर पर केवली देवी और संगीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...