गौरीगंज, नवम्बर 28 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सूरपुर काशीपुर गांव में गुरुवार की दोपहर हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सूरपुरपुर के बद्रीनाथ यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 नवंबर को उनके घर पर गांव के ही मुनीष कुमार काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर में गांव के आकाश यादव अपने साथी लवकुश यादव निवासी मठारामपुर थाना बंधुआकला सुल्तानपुर तथा अन्य अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और मुनीष से गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। जब वह और उनके पुत्र राकेश कुमार तथा इन्द्रभान यादव बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपितों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में बद्रीनाथ और उनके दोनों पुत्रों के सिर व पैरों में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर ग्रा...