दुमका, सितम्बर 6 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बबनखेता गांव में कूड़ा फेंकने और घर का पानी निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद मामला थाना पहुंचा जहां प्रथम पक्ष के रीना देवी ने कचरा फेंकने के विवाद को लेकर द्वितीय पक्ष के 15 लोगों के विरूद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें मीणा देवी, हेमा देवी, काजल देवी, शीला देवी, जगदीश मिर्धा, रोहित मिर्धा, मिथुन मिर्धा, अजय मिर्धा, डिस्को मिर्धा, कपिल मिर्धा,चांदनी कुमारी,फागु मिर्धा,फूलों देवी, प्रीति देवी, एवं साल्टू मिर्धा को नामजद आरोपी बनाया है। जबकि दूसरे पक्ष के मीना देवी ने अपने घर का पानी निकालने पर विवाद होने के मामले में प्रथम पक्ष के 10 लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिक की...