दरभंगा, दिसम्बर 15 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे अहिला गांव निवासी देवेंद्र यादव व राहुल कुमार हैं। थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मालूम हो कि गत 23 अक्टूबर को अहिला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसमें अहिला गांव निवासी सिद्धेश्वर यादव के पुत्र शिवनंदन यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार दरभंगा। विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने शनिवार की रात बेला शंकर निवासी प्रिंस कुमार एवं राजू यादव को न्यायालय से न...