उन्नाव, जुलाई 2 -- सुमेरपुर, संवाददाता। बाइक व मोबाइल के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट होने पर पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है। बिहार थाना क्षेत्र के हाता सुमेरपुर गांव के रहने वाले अंकित कुमार व जगदीश के बीच बाइक व मोबाइल के लेनदेन को लेकर 27 जून को गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनों चोटिल हो गए थे। दोनों पक्षों ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। जगदीश की तहरीर पर पुलिस ने अंकित पर केस दर्ज किया था। जबकि जख्मी अंकित ने इलाज बाद मंगलवार को पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने अंकित की शिकायत पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राहुल सिंह गौर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...