बुलंदशहर, जून 19 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावरा में एक दूसरे पर टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए थे। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गांव मंडावरा निवासी मोनू की तहरीर पर चार नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वही गांव हीरालालगढ़ी निवासी मोनू तेवतिया की तहरीर पर सात नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...