गया, जून 11 -- अनुमंडलीय अस्पताल और छावनी मोहल्ला में मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि छावनी निवासी मो. अलाउद्दीन ने अपनी शिकायत में पांच महिला समेत ग्यारह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। आरोप लगाया है कि पुत्री की शादी को लेकर घर में दिखाए जाने का रस्म चल रहा था। इसी क्रम में सभी लोग ईंट पत्थर से घर पर हमला कर दिये जिसमें अलाउद्दीन सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गये। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराये जाने के दौरान भी हमला कर दिया गया। दूसरे पक्ष के अनवरी खातून ने शिकायत में कहा है कि बकरीद पर्व को लेकर मायके आई थी। इसी दौरान अनवरी अपनी बहन के साथ खेत देखने चली गई। इसी क्रम में तीन ...