नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-53 में दो जून को दो पक्षों में मारपीट और कार (थार) से कुचलने का प्रयास करने के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। आरोपी पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष के पांच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में में एक पक्ष के तीन लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। गाजियाबाद निवासी अमित खारी ने न्यायालय में बताया कि दो जून को दिल्ली निवासी आयुष त्रिपाठी ने फोन कर आकाश अवाना के मोबाइल नंबर पर दिल्ली निवासी आयुष त्रिपाठी की दो जून की सुबह तीन बार कॉल आई। आकाश अवाना के कॉल रिसीव न करने पर कुछ घंटे बाद फिर कॉल आई। दोपहर में आकाश ने कॉल की तो बात नहीं हो पाई। इसके बाद अज्ञात नंबर से आकाश अवाना के पास कॉल आई। उसने किसी लड़की को लेकर धमकी दी। उसने आरोप लगाया कि वह...