मऊ, जून 21 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम अमरसेपुर निवासी संदीप पुत्र जगरनाथ ने ग्राम प्रधान सहित उनकी पत्नी और पुत्र के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक दिव्यांग संदीप गुरुवार की शाम अपने दरवाजे पर बैठा था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान मनोज कुमार गाली गलौज करने लगा। जिसे सुनकर अभियुक्त की पत्नी संगीता और पुत्र गोलु भी मौके पर आ गए। तीनों ने मिलकर दिव्यांग की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान, उसकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...