सासाराम, मई 13 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। बरडीहा गांव में गाली-गलौज, मारपीट एवं छिनतई को लेकर दो पक्षो ने तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पहले पक्ष से सोनू कुमार ने राजेश कुमार और उनकी पत्नी गायत्री देवी पर गाली-गलौज, मारपीट एवं सोने का चैन छीनने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से गायत्री देवी ने सोनू कुमार पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गाली-गलौज, मारपीट एवं छिनतई के मामले में दो पक्षो के द्वारा तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...