देवरिया, जुलाई 13 -- महदहा, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिन पूर्व बिजली के तार लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के तहरीर पर एक पक्ष के तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुई निवासी ज्ञांति देवी पत्नी मधु प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर में कही है कि गांव के ही तीन लोगों द्वारा बुधवार को बिजली के तार लगाने को लेकर अचानक विवाद करने लगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। जब विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए थे। इस मामले में पुलिस ने गांव के प्रिंस यादव, दिलीप यादव एवं इंदल के विरुद्ध एससी एसटी व मारपीट की धाराओं मे केस दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...