मिर्जापुर, मार्च 3 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर टोला प्लाजा पर मारपीट मामले में पुलिस ने तीन टोल कर्मी समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई की। जिगना थाना क्षेत्र के कोठरा मिश्रा श्रीनिवासधाम के लक्ष्मी शंकर यादव ने तहरीर देकर बताया कि दो मार्च को पुत्र संजय कुमार यादव ट्रक लेकर मिर्जापुर से गैपुरा होते हुए सतना मध्य प्रदेश जा रहा था। जैसे ही विंध्याचल के गोपालपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा। बीच रास्ते में ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोग विवाद करने लगे। संजय को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिए। पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी दी...