सीवान, सितम्बर 23 -- हसनपुरा। एम एच नगर थाना क्षेत्र के मंदरौली में आपसी विवाद को ले हुई मारपीट मामले में एक पक्ष के हेवांती देवी जौजे राकेश कुमार महतो ने छह महिला सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 15 सितंबर को शौच करने बाहर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए व जान मारने की नियत से धारदार हथियार से लैस होकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने मेरा गला दबाने लगे,और सोने की चेन, मंगलसूत्र व कान का झुमका छीन लिए। कहा कि हल्ला करोगी तो जान से मार देगें। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...