कटिहार, जून 1 -- फलका, एक संवाददाता शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे मोरसंडा चौक पर हुई घटना की हर जगह भर्त्सना हो रही है। स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि ने घटना की निंदा करते हुए सभी दोषी की गिरफ्तारी की मांग किया है। इधर घटना को लेकर पीड़ित कार चालक सोनू सिंह कोलासी निवासी ने थाना में षडयंत्र रचकर मारपीट करने वाले छह लोगों को नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। दर्ज कांड में पीड़ित ने बताया है कि शुक्रवार को वे अपने दो मित्र मांगन कुमार व रवीश कुमार के साथ लड्डू दास विनोदपुर थाना-रौतारा निवासी के बुलाने पर मिलने मोरसंडा चौक आये थे। लड्डू दास ने मोरसंडा चौक के एक दुकान पर हम लोगों बैठा दिया। तभी अचानक कुछ लोग सभी साकिन मोरसंडा निवासी आये और बोलने लगा 50 हजार रुपये दो नहीं तो बड़ा खेला हो जाएगा। जब इसका विरोध जताया तो सभी मारपीट करने...