प्रयागराज, मई 6 -- थरवई थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में जमीन के विवाद में हुई मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बलीपुर गांव में 15 मार्च को जमीन के विवाद में हुई मारपीट में रामनरेश यादव पुत्र केदारनाथ यादव घायल हो गए थे। रामनरेश यादव की तहरीर पर थरवई पुलिस ने सतीश पटेल, संगीता पटेल, कमल पटेल, कल्लू पटेल, लल्लू पटेल, अमित पटेल, लालचंद पटेल, राजू पटेल, दीपू पटेल, भूपेंद्र पटेल, धनंजय पटेल, धीरेंद्र पटेल, विकास पटेल और हरिश्चंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि मामले में रामनरेश के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...