श्रावस्ती, जून 5 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कुछ दबंग दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई कर दी। बीच बचाव कराने आए दुकानदार के पिता की भी पीट दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली भिनगा के भंगहा बाजार निवासी गिरधारी लाल पांडेय पुत्र राम दुलारे की भंगहा बाजार में किराना की दुकान संचालित है। जिस पर गिरधारीलाल का पुत्र अजय कुमार बुधवार को बैठा हुआ था। गिरधारी लाल का कहना है कि अजीज पुत्र इस्लाम, पिन्ट पुत्र अजीज, रईस अहमद पुत्र अजीज व अख्तर पुत्र चांद अली निवासी भंगहाबाजार दुकान पर आए और किसी बात को लेकर दुकान में घुसकर अजय की पिटाई करने लगे। पुत्र को पिटता देख बीच बचाव कराने आए गिरधारी लाल को भी पीट दिया। आस पास के लोग मौके पर आ गए तब सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित गिरधारीलाल की ओर से को...