बहराइच, दिसम्बर 4 -- बहराइच। हरदी थाने के हरदी गौरा के पकौरी गांव निवासी लल्लू पुत्र नंदू ईंट भठ्ठा पर पथाई कर परिवार की आजीविका चलाता है। दो अगस्त को वह सुबह आठ बजे काम पर जाने को घर से निकल रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। वह जान बचाकर घर में भागा। तो उसके पीछे हमलावर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। पीड़ित के पिता नंदू व पड़ोसी मंशा राम ने हमलावरों से बचाया। थाने में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की नही की। न ही मेडिकल कराया। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर गोपाल सहित सात को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...