मुजफ्फरपुर, मई 14 -- पारू। मंगुरहिया गांव में डीजे बजाने के विवाद में चार नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नागेंद्र पासवान की पत्नी गुलाबी देवी ने पुलिस को बताया कि बिलौकी मांगने के दौरान फतेहपुर निवासी इंद्रमणि कुमार समेत चार लोगों ने जबरन डीजे बजाने से रोक दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे और बल्ला से हमला कर दिया। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...