मऊ, मार्च 3 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के खीरीकोठा के वार्ड नंबर तीन निवासी एक व्यक्ति को विगत 27 फरवरी की देर रात डीजे बजाने से मना करने पर गांव के ही चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में घायल की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार थाना क्षेत्र के खीरीकोठा के वार्ड नंबर तीन निवासी छोटेलाल राजभर को डीजे बजाने से मना करने पर मोहल्ले के ही सुनील, नितेश, राकेश, देवेंद्र ने गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छोटेलाल राजभर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया था। इस मामले में पीड़ित छोटेलाल की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...