लातेहार, सितम्बर 14 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में बुधवार को हुई मारपीट की घटना में घायल मिथलेश सिंह पिता गिरजा सिंह की मौत तीन दिन बाद शनिवार को ईलाज के दौरान रांची में हो गई। मृतक के भाई अखिलेश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मिथलेश सिंह गोवा गांव के एक होटल में नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान महुआडांड़ निवासी हेमंत कुजूर जो इन दिनों अपने ससुराल गोवा गांव में रह रहा है ,उससे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने मेरे भाई मिथलेश की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई। गंभीर रूप से घायल मिथलेश को परिजन तत्काल लातेहार सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घट...