हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने दो मजदूर और उनके ठेकेदार पर बेवजह गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट के आरोप में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित के मुताबिक थाने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस।अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र दिया लेकिन किसी ने उनके शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...