मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत मंगलवार को एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने जागरूकता के लिए एक पहल करते हुए हिंदू मॉडर्न इंटर कॉलेज बुधबाजार की छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया। इस दौरान कॉलेज की 11वीं की छात्रा साधना राठौर एक दिन की कोतवाल बनी। छात्रा साधना राठौर एसएचओ के कुर्सी पर बैठी तो उनके पास सीओ कोतवाली सुनीता दहिया और एसएचओ बिजेंद्र सिंह भी कुर्सी डाल कर बैठे रहे। उसी समय कोतवाली के मोहल्ला कटरा नाज निवासी टीकाराम मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा। छात्रा ने उसकी शिकायत सुनी और पुलिसकर्मियों को मेडिकल कराके रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। इस दौरान सीओ सुनीता दहिया भी छात्राओं का उत्साहवर्धन कीं। उन्होंने थाने के मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात और थाना परिसर का निरीक्षण कराया। मीड...