सीवान, नवम्बर 30 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के कन्हौली में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ये प्राथमिकी ललन यादव द्वारा करवाया गया है। उसने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 26 नवंबर को 1 बजे दिन में हम घर के पीछे धान काट रहे थे। इसी बीच गांव के ही पड़ोसी लोगों ने हम और हमारी मां को धारदार हथियार से मारपीट किया गया। इस मामले में पांच को नामजद करने का आरोप लगाए है। पुलिस इस घटना में जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...