सुपौल, जून 9 -- मारपीट मामले में आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचाकिशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के बैलटेढ़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि राजपुर पंचायत के बैलाटेढ़ा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया था। घायल युवक द्वारा थाना में दिए आवेदन को लेकर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मो. दिलशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...