समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- पूसा। पूसा बाजार हाथी चौक के निकट हुई मारपीट मामले में पूसा थाना में केस दर्ज कराई गई है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि नरेश महतो के बयान पर केस दर्ज की गई है। जिसमें मारपीट, जाति सूचक शब्दों का उपयोग समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं। मामले में करीब आधे दर्जन लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हो गये थे। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...