गिरडीह, अक्टूबर 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो गांव में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष की माला देवी द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मौके पर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने रविवार को उक्त जानकारी दी। इस सम्बन्ध में पीड़िता माला देवी ने देवरी पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार (04 अक्टूबर) की सात बजे सुबह में परिवार के सभी लोग अपने घर मे थे। उसी समय पूर्व के विवाद को लेकर राजेश यादव, दिलीप यादव, संजय यादव, पारो यादव, प्रमिला देवी, रूबी देवी, मुंद्रिका देवी, एवं दिलीप यादव का परिवार सभी ग्राम भोजपुरो ने अचानक गाली गलौज देते हुए जान से मार देने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया। जिसमें उनका बेटा महावीर यादव गंभीर रूप से घायल हो ...