हाजीपुर, सितम्बर 29 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के बागमाली स्थित जगदंबा स्थान के पास शनिवार की देर रात में एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में कोनहारा रोड निवासी आदित्य सिंह राजपूत ने नगर थाने में 8 नामजद एवं छह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जगदंबा स्थान के पास मूर्ति देखने के लिए गया था। इसी दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों के द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर बताया गया कि घायल युवक के द्वारा एक ट्रक चालक से जबरन पैसा की वसूली किया जा रहा था। यह देखा स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विरोध देख युवक भगाने लगा,इसी दौरान वह गाड़ी से गिरकर घायल हो गया। फिलहाल प...