बक्सर, अप्रैल 23 -- इटाढ़ी। स्थानीय गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आठ लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार यह मामला आठ अप्रैल की है। जमीन विवाद को लेकर तारकेश्वर राम और हनुमान राम के बीच मारपीट हुई। इसे लेकर बुधवार को दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में तपेश्वर राम की ओर से चार और हनुमान राम की ओर से भी चार लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...