मिर्जापुर, जुलाई 1 -- मिर्जापुर। शहर कोतवाली के कचहरी में आशु लिपिक से मारपीट मामले में पुलिस ने अधिवक्ता समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद निवासी आशुलिपिक मो. इमरान शहर कोतवाली के रामबाग मोहल्ले में किराए पर रहते है। आरोप हैकि सोमवार को अधिवक्ता अपने साथियों के साथ चेंबर में घुसकर मारपीट किए। इस संबंध में शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि आशुलिपिक की तहरीर पर अधिवक्ता प्रदीप तिवारी व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...