उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। सदर कोतवाली के मोहल्ला दरोगाबाग के पास संचालित शराब ठेके के पास आए दिन जमावड़ा लगता है। नशे में लोग अभद्रता करते नजर आते हैं। बृहस्पतिवार को ठेके के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में सात आठ युवक एक युवक को पीटते दिख रहे हैं। वह सभी उसे लोहे के रॉड और डंडे से पिटाई कर रहे हैं। युवक खुद से बचने का प्रयास करता दिख रहा है। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...