लखीसराय, मई 21 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी गांव में बीते दिनों हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष द्वारा हलसी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद लगातार पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। जहां एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को हलसी थाना के एस आई सौरभ सुमन ने लखीसराय सदर अस्पताल के समीप से एक अभियुक्त हलसी गांव निवासी कृष्णा पासवान के पुत्र रामजी पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसे हलसी थाना लाया गया, बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...