कोडरमा, नवम्बर 25 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अभिषेक कुमार (19 वर्ष), पिता संतोष गोस्वामी, निवासी ग्राम राउतडीह के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ग्राम राउतडीह बस स्टैंड के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया था। प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज किया। इसी क्रम में पुलिस ने अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियाँ की जाएँगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...