गया, नवम्बर 15 -- बांकेबाजार पुलिस ने बेचूबिगहा गांव में मारपीट मामले के मुख्य आरोपी रामबली यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना कांड संख्या 160/25 के तहत दर्ज मामले में आरोपी को उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। इधर मारपीट में घायल विमल यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनके भाई अजीत यादव ने बताया कि विमल रांची में आईसीयू में भर्ती हैं और भोजन-पानी तक नहीं ले पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...