दुमका, मई 30 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल दिया है। उपरोक्त मामले में पुलिस ने तीन के विरूद्ध पीड़िता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 49/25 के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुंसिया गांव निवासी प्राथमिकी अभियुक्त बेटबा हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। बता दें कि थाना क्षेत्र की पुंसिया पोस्ट अमला पहाड़ी निवासी लिलमुनि हांसदा पति रामेश्वर हेंब्रम ने मंगलवार को थाने में गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उसी गांव के गुरधा हेम्ब्रम, सुनीता टुडू तथा बेटवा हेम्ब्रम के विरूद्ध मामला दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि सोमवार को स...