लखीसराय, जुलाई 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो पंचायत के परसामा गांव की यह मामला है जहां अपने सहोदर भाईयों में मां के संपत्ति को लेकर मारपीट हो गया था। इस संदर्भ में बड़े भाई संजय साव पिता शिव नारायण साव के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था मामला शुक्रवार की बताई जा रही है जिस मामले दुसरे आरोपी को थाने में आवेदन देने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार आरोपी की पहचान परसामा गांव निवासी शिवनारायण साव के पुत्र कन्हैया सब बताया गया है हालांकि कन्हैया साव के मुताबिक थाने में आवेदन दिया गया था जिस आवेदन को थाना अध्यक्ष मंटू कुमार द्वारा नेगलेक्ट करते हुए एक ही पक्ष से मामला दर्ज कर कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है कन्हैया कुमार ने बताया कि जिस संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था वह संपत्ति मेरे माँ का...