उन्नाव, जुलाई 29 -- फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहाई गांव निवासी वृद्ध की सोमवार शाम सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे ने आरोप लगाया कि मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। सिर में चोट होने पर डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रख लिया है। बेटे मुकेश ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि सोमवार दोपहर दरवाजे के सामने चारा रखा था। बाहर आने पर चारा हरिओम का पड़वा चारा खाने पर बांधने को कहा गया। इससे गुस्साए हरिओम और उसकी मां सुनीता तथा बहन ज्योति आ गए और छह वर्षीय बेटे आदर्श को मारने लगे। अयोध्या नाती आदर्श को बचाने लगे तो इन लोगों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। अयोध्या को इलाज के लिए फतेहपुर चौरासी में सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। कार्रवा...