संभल, मई 17 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मैंमरी गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर खेत में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना ने गांव में सनसनी फैला दी। घटना में एक युवक को गोली लग गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के चकरपुर मैंमरी गांव निवासी गिरधारी पुत्र मान सिंह गुरुवार शाम को अपने खेत में मक्का की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान गांव के बबलू, मुकेश, छत्रपाल पुत्र दयाराम, दयाराम पुत्र रोशन तथा अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र के डंगरौली गांव निवासी नंदराम, अनिल, दानवीर निवासी गुरेठा थाना धनारी और सुक्खी निवासी मझोला थाना बहजोई सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए और गिरधारी से मारपीट करने लगे। बताया गया कि गिरधारी को उठाकर दूर ले ...