बिजनौर, जून 16 -- दो पक्षों ने नांगल थाने में तहरीर सौंपते हुए एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें एक पक्ष ने मारपीट करने तो दूसरे पक्ष ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नांगल थानांतर्गत गांव चंदोक निवासी ब्रिजेश पत्नी भूरे ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पुत्र कर्नल को गांव का ही नवनीत पुत्र सतीश बहला - फुसलाकर 13 जून की रात में अपने साथ बरकातपुर ले गया था। बरकातपुर में उसके पुत्र कर्नल के साथ कपिल, सौरव उर्फ कल्लू, गौरव, महेश निवासी गांव बरकातपुर थाना नांगल, अन्नू निवासी नांगल जट थाना हल्दौर तथा अन्य ने मारपीट की। जिसमें वह गंभीर घायल हुआ है, नाजुक हालत में उसे बिजनौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर दूसरे पक्ष की महिला का आरोप है कि घायल युवक कर्नल तथा उसका साथी नवनीत 13/14 जून की रा...