बिजनौर, जुलाई 9 -- चांदपुर में चार दिन पूर्व रेस्टोरेंट प्रकरण में युवती पक्ष की तरफ से भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती पक्ष ने पांच नामजद सहित नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी। मालूम हो कि चार दिन पूर्व नगर के रेस्टोरेंट में युवक युवती के एक साथ बैठे मिलने पर मारपीट हुई थी। युवती पक्ष व रेस्टोरेंट कर्मचारियांे के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें रेस्टोरेंट स्वामी ने युवती पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस विवाद में फिर मोड़ ले लिया है। युवती पक्ष की तहरीर पर रेस्टोरेंट मालिक सहित नौ पर मुकदमा दर्ज हुआ है। युवती के पिता ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज में आरोप लगाते हुए बताया की तीन जुलाई 2025 को आरोपी सुमित कुमार ने पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ नगर के रेस्टोरेंट में ले गया था। ...