अररिया, मई 12 -- पलासी । प्रखड के बढ़ौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में दो अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमें प्रथम पक्ष के सुमित्रा देवी पति उमेश प्रसाद साह ने चार लोगों के विरुद्ध एक नामजद मामला दर्ज कराया है जिसमें प्रकाश प्रसाद साह, सुभाष प्रसाद साह,विनेश प्रसाद साह, रूक्मिणी देवी शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उक्त लोगों ने गाली-ग्लौज करते हुए उनके सीमा पर लगा टाटी को तोड़फोड़ करने लगा, विरोध करने पर गाली-ग्लौज मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...