अररिया, जुलाई 19 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना निवासी असिया बेगम ने विवादित जमीन पर घर बनाने से मना करने पर मारपीट, अभद्र व्यवहार व छिनतई का आरोप लगाते हुए स्थानीय गांव के सात लोगो के खिलाफ एक नामजद प्राथमिकी पलासी थाना में दर्ज कराया हैं। जिस में मोहम्मद तस्लीम, बीबी अख्तरी, बीबी नाजमीन, बीबी रूबेदा, मोहसिन, बीबी नाजमीन,बीबी जुबेदा शामिल हैं। घटना बीते 28 जून की बताई गई हैं। थाना में विलंब से सूचना देने का कारण पंचायती करना बताया गया हैं। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार बताया कि तहकीकात जारी है। मारपीट-छिनतई का मामला दर्ज: पलासी। प्रखंड क्षेत्र के बुद्धि-काशीबाड़ी गांव निवासी मो. हसीबुल रहमान ने पूर्व झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही दस लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करा...