बलिया, नवम्बर 6 -- बलिया। तीन दिन पहले हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना में फेफना पुलिस ने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फेफना थाना क्षेत्र के कोड़रा निवासी आनन्द यादव ने पुलिस को बताया है कि मेरा बड़ा भाई अजय यादव अपने दोस्त बझरजा निवासी मुकेश यादव और अजीत यादव के साथ तीन नवंबर की रात होटल में खाना खाने जा रहा था। इस दौरान मटिहिं चट्टी पर पान की दुकान के पास पहले से मौजूद कोड़रा निवासी बादल यादव, डूमरी निवासी आशीष यादव, मुकेश यादव, अजीत यादव व पांच अज्ञात ने मिलकर पुरानी रंजिश में लाठी-डंडा तथा चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मेरे भाई का इलाज वाराणसी में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...