देवघर, फरवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना में बुधवार को तीन नामजद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज मारपीट एवं छिनतई का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष के रिखिया थाना के भुरभुरा मोड़ निवासी अजीत सिंह ने दूसरे पक्ष के मनोज भगत के अलावे 10 अज्ञात को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष के भुरभुरा मोड निवासी मनोज कुमार भगत ने प्रथम पक्ष के अजीत कुमार सिंह उसकी पत्नी को आरोपी बनाया है। दोनों मामला में गाली गलौज एवं मारपीट तथा घटना के दौरान गले में पहने सोने का चेन छीन लेने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...