मधुबनी, जुलाई 12 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के कोठिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के असमत खातून सहित उसका पुत्र मो शाहीद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उसे खजौली पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार हुआ। इस संबंध में वादी असमत खातून के लिखित आवेदन पर खजौली थाना के मो गुलाम रसूल, मो बसीर, शहजादी खातून एवं मरजीना खातून पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई। दर्ज एफआईआर के अनुसार ये लोग सभी धारदार हथियार लेकर घर में घुस गये, जान से मारने की नीयत से सभी लोग धादार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। बीच बचाव में आया मेरा चैदह वर्षीय पुत्र मो शाहीद का भी सिर फोर दिया। गले से आभूषण सहित 22000 नगद भी ले लिया। घटना की शिकायत थाना में नहीं करने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष प्रवीण क...